बेलारूस की आर्यना साबलेंका ने शनिवार को कतर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया. खिताबी मुकाबले में साबलेंका ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 6-3 से हरा दिया. दो बार की विंबलडन विजेता क्विटोवा ने बार्टी को 6-4, 2-6, 6-4 से हराया और अपने करियर में 37वीं बार डब्ल्यूटीए फाइनल में जगह बनाई थी.
मिली जानकारी के अनुसार दोहा में वह दूसरी बार फाइनल में पहुंची थीं. इससे पहले उन्होंने 2018 में खिताब जीता था. इससे पहले साबलेंका ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.
वहीं साबलेंका अपने करियर में 10वीं बार डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची थीं. साबलेंका ने अब तक पांच डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं लेकिन वह कभी ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची है.
क्लासेन ने जड़ा सतक, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात
पूरे 17 मिनट क्रीज पर रहने के बाद, ऋषभ पंत से टीम को अब किस चीज की मांग
IND Vs NZ: मैदान पर सुपरमैन बना यह क्रिकेटर, वीडियो हुआ वायरल