सबरीमाला मंदिर फैसला : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रही 4000 महिलाऐं पुलिस हिरासत में

सबरीमाला मंदिर फैसला : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रही 4000 महिलाऐं पुलिस हिरासत में
Share:

नई दिल्ली: भारत की सुप्रीम कोर्ट में चले सबरीमाला मामले में आए फैसले के खिलाफ अब केरल की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया है और हाल में इस फैसले का जमकर विरोध कर रहीं करीब चार हजार से ज्यादा महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यहां हम आपको बता दें कि सबरीमाला मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में काफी लंबे समय से मामला चल रहा था और अब जब इस पर फैसला आया है तो इसका विरोध शुरू हो गया है। 

आज सुप्रीम कोर्ट से विदाई लेंगे CJI दीपक मिश्रा , जानिये उनके अहम फैसले और विवाद


दरअसल मंदिर में अब हर उम्र की महिलओं के प्रवेश की अनुमति देने के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने इस बात का विरोध किया है। वहीं महिलाओं का कहना है कि केरल सरकार इसके ​खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करे। केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल तक की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने की पुरानी परंपरा को सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले ने तोड़ दिया है, जिससे राज्य की अन्य सभी महिलाओं में रोष व्याप्त है और अब वे इसका विरोध करने लगी हैं। 

व्यभिचार से सबरीमाला तक, पिछले पांच दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने लिए ये ऐतिहासिक फैसले


 

गौरतलब है कि केरल में बीते 800 साल पुरानी के टूटने से राज्य में जमकर इस फैसले का विरोध हो रहा है वहीं कई राजनैतिक पार्टीयों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा कई अहम और बड़े फैसले दिए गए हैं जिससे देश में कुछ बदलाव भी हुए हैं और साथ ही अन्य मामलो में सुनवाई भी की गई है। वहीं इस मामले में कोर्ट में चार सदस्यों की बेंच ने फैसला दिया था। 


खबरें और भी  

सबरीमाला मामले पर एक्टर कमल हसन ने कही ये बात

सबरीमाला फैसला: न्याय के आगे झुका मंदिर प्रबंधन, कहा स्वीकार है अदालत का फैसला

सबरीमाला ही नहीं, इन मंदिरों में भी नहीं जा सकती महिलाएं

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -