साबूदाना व्रत में खाया जाता है. इसकी खिचड़ी, पापड़, वड़े, खीर सहित कई डिशेज़ तैयार की जाती हैं. वहीं, महाराष्ट्र में साबूदाना का थालीपीठ बनाकर खाया जाता है. यदि आप सावन का व्रत रख रहे हैं तो साबूदाना का थालीपीठ बनाकर खा सकते हैं. यह स्वाद में बेहद उम्दा लगता है. इसे व्रत में सरलता से बनाकर खा सकते हैं.
साबूदाना थालीपीठ के लिए सामग्री:-
साबूदाना - ½ कप (भीगा हुआ)
राजगिरा का आटा - ½ कप
आलू - 2 (उबले हुए)
मूंगफली - 1 टेबल स्पून (दरदरी पीसी हुई)
घी - 2 टेबल स्पून
अदरक - 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस)
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
हरा धनिया - 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
जीरा - ½ छोटी चम्मच
काली मिर्च पाउडर ताजा कुटा हुआ - ¼ छोटी चम्मच
सेंधा नमक - ¾ छोटी चम्मच
साबूदाना थालीपीठ बनाने की विधि:-
सबसे पहले साबूदाना को एक बाउल में पानी भिगोकर रख दें. लगभग 1-2 घंटे बाद पानी निकाल दें. फिर साबूदाना को छलनी में डाल दें. ऊपर से इसमें नमक, हरा धनिया पत्ती, काली मिर्च, मूंगफली और अदरक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें. मसाले मिलाने के पश्चात् इसमें उबले हुए आलू मैश करके डाल दें. फिर सामग्री अनुसार राजगिरा का आटा भी मिला दें. अब हाथों की सहायता से अच्छी तरह गूंथ लें. अब तवा गैस पर चढ़ाकर गर्म करें. चकले पर एक पॉलीथीन रखें, घी लगाकर ग्रीस कर लें, फिर तैयार किए हुए मिश्रण की एक लोई बनाएं तथा पॉलीथील पर रख दें. ऊपर से एक और पॉलीथीन रखें और हाथों से चपटा कर लें. अब ऊपर वाली पॉलीथीन हटाकर थालीपीठ को गर्म तवे पर डाल दें. ऊपर से और चारों तरफ घी लगा दें. सुनहरा होने पर पलटकर सेंक लें. अब आप साबूदाना थालीपीठ का लुत्फ़ उठाएं.
मानसून में जरूर ट्राय करें ये हेयर पैक, दूर होगी बालों की सारी परेशानियां