सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जी हां, इस वीडियो को राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘#SafaWithTwitter के समर्थन में! पगड़ी राजस्थान की शान है. वीर धरा की पहचान है. ’ उनके इस वीडियो को लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक व्यूज और 73 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
आपको बता दें की सचिन पायलट ने पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के साफे को लेकर चलाए गए #SafaWithTwitter अभियान के समर्थन में यह वीडियो शेयर किया था. लगभग 27 सेकंड के इस वीडियो में सचिन पायलट पगड़ी बांधते नजर आ रहे हैं. हालांकि, वो 27 सेकंड से भी कम समय में पगड़ी को बांधने में कामयाब रहते हैं. उनकी यही फुर्ती देखकर ट्विटर यूजर काफी हैरान हो गए हैं. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
In support of #SafaWithTwitter!
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 4, 2020
पगड़ी राजस्थान की शान है।
वीर धरा की पहचान है।@avinashkalla @vishvendrabtp pic.twitter.com/C5jtlXKrcg
केरल के बाद अब हिमाचल में हैवानियत, गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक
भोपाल में 39 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 1721 पहुंचा
एमपी के इस शहर में बना कोरोना वाला महादेव मंदिर, अनोखी है इसकी कहानी