नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को सातवें सालाना एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ पुरस्कार से सम्मानित किया है. यूं तो सचिन ने अपने जीवन की पहली पारी मे देश का खूब नाम रोशन किया, वही अब सचिन क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद अपने जीवन की दूसरी पारी मे गरीब लोगो के लिए कुछ करना चाहते है. सचिन किसी चैरिटी से जुड़कर गरीबो की मदद करने के प्लान मे है.
सचिन ने हालही मे दिए अपने इंटरव्यू मे कहा है कि भारत के लिए 24 साल क्रिकेट खेलना यादगार यात्रा रही है जिसमें विश्व कप जीतना सबसे महत्वपूर्ण रहा. अब भारत के गरीबो के लिए कुछ करना, सचिन ने कहा, भारत के गरीब लोगों के सौर उर्जा से चलने वाली लाइट मुहैया कराना उनकी प्लानिंग में से एक है.
वही सचिन ने ‘फेलोशिप’ पुरस्कार समारोह के दौरान आठ साल के हॉलीवुड स्टार सन्नी पवार को स्टेज पर बुलाया और कहा, जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो मेरा सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलना था. बता दे आपको यहाँ पवार को फिल्म ‘लायन’ में उनकी भूमिका के लिए ‘राइजिंग स्टार’ पुरस्कार दिया गया है.
चैपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन - रोहित रिटर्न
मलिंगा बने IPL मे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ज़ाहिर खान को 146 रनो से मिली शर्मनाक हार के बाद भी प्ले ऑफ मे जाने की उम्मीद है