नई दिल्ली: याद हो आपको कि आज से ठीक 7 साल पहले 24 फरवरी 2010 को सचिन ने ग्वलियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रूप सिंह स्टेडियम में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था. वही इस रिकॉर्ड के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल पैदा हो गया था.
बात दे कि यह रिकॉर्ड सचिन ने आखिरी ओवर में अपने नाम किया था. उस समय सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीकी के चार्ल्स लेंगरवेंथ की गेंद का सामना किया था. वही सचिन ने गेंद को पॉइंट की ओर खेला और एक रन पूरा कर एक रन से इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला दोहरा शतक था.
ज्ञात हो आपको कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने तीन विकेट के नुकसान पर 401 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसमे सचिन ने भारत को 200 रनों का लाभ पहुँचाया था. वही सचिन के इस रेकॉर्ड की पुरे देश भर में प्रशंसा की गई थी .
सचिन नही तो क्या हुआ उनकी वैन ही सही....