नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी सर डॉन ब्रैडमेन के साथ एक फोटो शेयर किया, जिसके केप्शन मे सचिन ने लिखा कि वो डॉन ब्रैडमेन से उनके 90वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मिले थे, यह तस्वीर उनके लिए बहुत स्पेशल है.
सचिन ब्रैडमैन से 90वें जन्मदिन पर उनसे उनके घर पर मिले थे. वही ब्रैडमैन ने उन्हें अपनी सर्वकालिक एकादश में शामिल किया था. सचिन ने 1998 में ब्रैडमैन से हुई मुलाकात को याद करते हुए लिखा कि वो और दूसरे इंविटेड खिलाड़ी शेन वार्न बहुत घबराए हुए थे वह यह फैसला नहीं कर पा रहे थे, कि इस महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी से पहले किसे बात करने चाहिए.
जहा पूरी दुनिया के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसा बनना चाहते हैं, तो वहीं सचिन डॉन बनना चाहते है. डॉन का कुछ ऐसा ही जलवा है. अगर सचिन क्रिकेट के भगवान हैं तो ये हैं भगवान से जस्ट डबल. इनकी आभा से शायद ही कोई क्रिकेट को जानने वाला बच पाया हो.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें
मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखेगा कपिल देव का पुतला
खिलाड़ी दवाब में हैं, सकारात्मक तरीके से क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है : कप्तान विराट कोहली
सौरव की फैंटसी लिस्ट मे नहीं शामिल धोनी, गांगुली ने कहा- मैं फैंटसी लीग खेलता ही नहीं