नई दिल्ली: बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के इंतकाल से पूरे देश में शोक की लहर है। उनके निधन से हर कोई गमज़दा है, हर किसी के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है कि महान अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। पूरी दुनिया के दिग्गज लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
Rest in Peace Dilip Kumar ji!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 7, 2021
There will never be another like you.
Your contribution to Indian cinema is unparalleled and you’ll be missed dearly. My heartfelt condolences to Saira Banu ji & the family. ???????? pic.twitter.com/9yw80eTegZ
वहीं खेल जगत से संबंधित हस्तियों ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "ईश्वर दिलीप कुमार जी की आत्मा को शांति प्रदान करें। आपकी तरह कभी कोई दूसरा नहीं होगा। भारतीय सिनेमा में आपका योगदान अतुलनीय है और आपकी कमी हमेशा खलेगी। सायरा बानो जी और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।" वहीं केंद्रीय खेल मंत्री किरेना रिजिजू ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।
Today, an icon who was loved by generations passes away. Rest in peace Dilip ji. My condolences to the family ????
— Virat Kohli (@imVkohli) July 7, 2021
रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "हम उनकी बेहतरीन फिल्में देखते हुए बड़े हुए। उनके देहांत से हम सभी दुखी हैं उनके जाने से भारतीय सिनेमा में बड़ा शून्य पैदा हो गया है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।" टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "आज एक आइकन जिसे पीढ़ियों से प्यार किया गया था उनका देहांत हो गया। RIP दिलीप जी, परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।"
ICC टी-20 बैट्समैन रैंकिंग जारी, टॉप 10 में दो भारतीय बल्लेबाज़ शामिल, यहाँ देखें पूरी सूची
ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नामित हुए स्नेह राणा और शेफाली वर्मा के नाम
ओपनर्स बहुत है लेकिन कम है फिनिशर, जानिए भारत के कप्तान धोनी के सफर से जुड़ी बातें