कोरोना जैसी महामारी के कारण इस बार अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाएंगे सचिन तेंदुलकर

कोरोना जैसी महामारी के कारण इस बार अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाएंगे सचिन तेंदुलकर
Share:

भारतीय टीम के मोस्ट पॉपुलर प्लेयर सचिन एक बेहद ही फेमस बल्लेबाज़ है. वहीं 24 अप्रैल यानी की आज उनका 47वां जन्मदिन भी है. वह हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में बने रहते है. लेकिन इस बार भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे लोगों के सम्मान में इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. वह शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे. इस खिलाड़ी के करीबी सूत्र ने बुधवार को पीटीआई से कहा कि सचिन ने फैसला किया कि यह जश्न मनाने का समय नहीं है.

उनका मानना है कि इस महामारी से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रहे चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, पुलिसकर्मियों, सैनिकों का आभार व्यक्त करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है. तेंदुलकर पहले ही इस महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये का योगदान कर चुके हैं. वह अन्य तरह के कई राहत कार्यों से भी जुड़े हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि वह हमेशा इस बारे में बात करने पर असहज हो जाते हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बुधवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 1486 नए केस आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इसके बाद अब भारत में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 20,471 हो गए हैं. इनमें 15859 सक्रिय केस हैं जबकि 3959 लोगों का इलाज कर ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. कोरोना से देशभर में अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है.

सचिन से नहीं की जा सकती किसी भी खिलाड़ी की तुलना: युसूफ पठान

OPPO Reno 2 सहित कई स्मार्टफोन को मिला अपडेट, जानें इसके बारें में

कोरोना के कारण रद्द हुआ दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -