नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अहम योगदान देने वाले चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहयोगियों, पुलिसकर्मियों, सैन्यकर्मियों और सफाईकर्मियों के सम्मान में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हालांकि आज अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है. किन्तु सोशल मीडिया पर उनके करीबी और चाहने वालों ने अपने-अपने अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
सबसे पहले शुरू करते हैं उनके बचपन के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली से, भारतीय टीम के इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने परिवार के साथ मिलकर वीडियो संदेश के माध्यम से सचिन को सालगिरह की मुबारकबाद दी है.
Happy Birthday Master from the Kambli Family! God Bless you. ????@sachin_rt #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/YgNXlmgkgm
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) April 23, 2020
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और सचिन के पूर्व साथी खिलाड़ी रवि शास्त्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, "हैप्पी बर्थडे, बॉसमैन. जो खेल की विरासत आपने पीछे छोड़ी है वो अमर है, भगवान आपका भला करें चैंपियन."
As the Master Blaster @sachin_rt turns 47, we relive one of his glorious knocks against England in 2008.
— BCCI (@BCCI) April 23, 2020
He dedicated this ton - 41st in Test cricket, to the victims of 26/11 Mumbai terror attack.
Here's wishing the legend a very happy birthday ???? ???? ???? #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/dgBdlbCtU7
Happy Birthday, Bossman. Legacy you've left behind in the sport is immortal. God bless Champ ???? @sachin_rt #HappyBirthdaySachin #SachinTendulkar pic.twitter.com/aqSCso4in2
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 24, 2020
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सचिन की उस पारी का वीडियो साझा किया है जो उन्होंने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सचिन ने 41वां टेस्ट शतक लगया था.
Happy birthday to Sachin Tendulkar, the most prolific batsman of all time!
— ICC (@ICC) April 24, 2020
To celebrate, we will give you the opportunity to vote for his top ODI innings in a bracket challenge!
Stay tuned to join the celebrations ???? pic.twitter.com/3orof9LAvs
वहीं, क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को सम्मान देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने ट्विटर पर लिखा है, "सालगिरह मुबारक सचिन, इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज."
फुटबॉल : अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी इटेलियन सेरी-ए
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चला नया पैंतरा, अब एशिया कप और IPL को लेकर दी चेतावनी
आर्थिक तंगी से परेशान वेस्टइंडीज बोर्ड, खिलाड़ियों को जनवरी से नहीं दी मैच फीस