बीजेपी नेता साध्वी प्राची विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही है और इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी है. साध्वी प्राची ने राहुल गांधी को भोंदू बताया है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी तो भोंदू हैं, ऐसे भोंदू का नंबर कभी जिंदगी में नहीं आएगा. ये अपनी जिंदगी में प्रधानमंत्री नहीं बन सकता.' वे बरेली में बोल रही थी. साध्वी प्राची ने सोनिया गांधी को सलाह देते हुए कहा, 'राहुल गांधी अब युवा नहीं रहे. इस लिए जल्द से जल्द इनकी शादी की जाए. अपनी गृहस्थी बसाकर राहुल उसमें मस्त रहें.'
इसके अलावा साध्वी प्राची ने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, '2019 में विपक्ष में कोई चेहरा नहीं. लकड़बग्घे हिंदुस्तान में इकट्ठा जरूर हुए हैं. ये केवल राम मंदिर का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इनमें प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है, न ही कोई बनने लायक है.' इतना ही नहीं साध्वी प्राची ने विपक्षी दलों को सेक्युलरवादी लकड़बग्घा तक करार दे डाला. उन्होंने कहा, 'ये लकड़बग्घे नहीं चाहते राम मंदिर बने, या रामराज्य आए.'
साध्वी प्राची ने आगे कहा, 'हिंदुस्तान के अंदर राम मंदिर बनने से कोई रोक नहीं पाएगा. राम मंदिर बनेगा और अयोध्या में बनेगा. संसार की कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती.' वहीं, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने भी विवादित बयान दिया है. हेगड़े ने पीएम मोदी को टाइगर बताते हुए विपक्ष की तुलना बंदर और गधे से की है. उन्होंने कहा, 'एक तरफ टाइगर खड़ा है तो दूसरी ओर बंदर और गधे हैं. 2019 में आपको यह फैसला करना है कि टाइगर की जीत हो या बंदर और गधे की.'
मंदसौर रेप केस पर बोले राहुल, गुनाहगार को सजा दिलाकर मासूम को जल्द मिले न्याय
राहुल ने कसा तंज, स्विस बैंकों में काला नहीं सफेद धन
राहुल गांधी को जूते मारो-संबित पात्रा