लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के ही साथ उत्तरप्रदेश के लिए एक अच्छी बात यह हुई कि यह राज्य दूसरा पाकिस्तान बनने से बच गया है। दरअसल योगी आदित्यनाथ को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा पर साध्वी ने कहा था कि यह हिंदूओं की जीत थी। मगर अब भाजपा की सत्ता बनने के बाद साध्वी प्राची ने कहा है कि उत्तरप्रदेश के लोगों को योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्साह का संचार हो गया है।
साध्वी प्राची का कहना था कि समाजवादी पार्टी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से खास असर हुआ है। उनहोंने कहा कि जो भी लोग योग का विरोध कर रहे हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने शराबबंदी को एक अच्छा कदम बताते हुए कहा कि शराबबंदी उत्तरप्रदेश में की जाना चाहिए। उन्होंने सूर्य नमस्कार को लेकर भी काफी कुछ कहा और इसका विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया।
UP में अधिकारी के जींस टीशर्ट पहनने पर थमाया नोटिस
CM योगी के सामने आज प्रेजेंटेशन देंगे UP के बड़े अफसर, हो सकता है किसानों का क़र्ज़ माफ़