VIDEO: गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफ़ी, कहा- पार्टी की लाइन ही मेरी लाइन

VIDEO: गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफ़ी, कहा- पार्टी की लाइन ही मेरी लाइन
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट की भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को गुरुवार को देशभक्त करार देने के कुछ ही घंटे बाद अपना आपत्तिजनक बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि जो उनकी पार्टी की लाइन है, वही उनकी लाइन है. उधर, साध्वी प्रज्ञा के आपत्तिजनक बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है. प्रज्ञा को कल तक इस पर जवाब देना है. 

इससे पहले, उन्होंने देवास लोकसभा सीट पर 19 मई को होने वाले मतदान के लिए पार्टी के उम्मीदवार महेन्द्र सोलंकी के समर्थन में आगर मालवा में रोड शो कर रही प्रज्ञा ने एक प्रश्न के उत्तर में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा कि, "नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. गोडसे को आतंकी बोलने वाले स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें. इस चुनाव में ऐसा बोलने वालों को करारा जवाब दे दिया जाएगा." 

साध्वी प्रज्ञा के इस बयान को लेकर पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया. पार्टी ने हड़बड़ी में बयान जारी करते हुए कहा है कि वह प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है. इतना ही नहीं भाजपा ने साध्वी को तत्काल अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा. भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने अपने बयान में कहा कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है और इसकी कड़ी निंदा करती है और पार्टी उनसे स्‍पष्‍टीकरण मांगेगी. नरसिम्हा राव ने यह भी कहा है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. 

प्रचार नहीं रोक सकते लेकिन हिंसा की इजाजत भी नहीं दे सकते - चुनाव आयोग

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- अगर ऐसा नहीं हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा

साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर बैकफुट पर भाजपा, कहा - मांगनी पड़ेगी माफ़ी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -