भोपाल: 2019 लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जीते हुए लोकसभा उम्मीदवार अब सांसद हो गए हैं. जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद शनिवार को वे देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली पहुंचे. इनमें भोपाल से देश का सबसे चर्चित मुकाबला जीतीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल थीं, जो व्हील चेयर से सदन की गैलरी में पहुंचीं. वहीं, बेंगलुरू साउथ से विजयी श्री का स्वाद चखने वाले भाजपा के सबसे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने संसद में जाकर सदन की सीढ़ियों को सिर झुकाकर प्रणाम किया.
उल्लेखनीय है कि आज भाजपा संसदीय दल और एनडीए के नेता का भी चुनाव होना है. भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को 3 लाख 64 हजार 822 वोटों से करारी शिकस्त दी. मालेगांव धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह को भाजपा ने भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया था तो देश भर की नज़रें यहां पर लग गई थीं. शनिवार को वे व्हील चेयर से सदन में पहुंचीं.
बेंगलुरु साउथ से भाजपा के युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस के दिग्गज और मंझे हुए नेता बीके हरिप्रसाद को 3 लाख 31 हजार 192 वोटों से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की है. मोदी सुनामी ने तेजस्वी को बड़ी जीत दिलाई. शनिवार को तेजस्वी सूर्या भी सदन पहुंचे और संसद की सीढ़ियों को चूमकर उसे प्रणाम किया.
दिग्विजय सिंह बोले- विधायकों को दिया जा रहा है करोड़ों का लालच
लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में चला सितारों का जादू, भाजपा-टीएमसी का सेलेब्रिटी पर भरोसा बढ़ा