अक्सर नई कार खरीदते समय लोग उसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में खासतौर पर जाँच पड़ताल करते है. हर कोई चाहता है कि वो एक सेफ ड्राइव करे. लेकिन आपकी सेफ्टी की आपसे ज्यादा भारत सरकार को है और वो भी नहीं चाहते है कि किसी दुर्घटना में किसी की जाए. जिसके लिए सरकार ने भारत न्यू व्हीकल सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम (BNVSAP) को प्रस्ताव दे चुकी है जिसके अंतर्गत भारत में अब आने वाली नई कारों में कुछ सेफ्टी फीचर्स को जरुरी कर दिया है.
अक्टूबर 2017 से आने वाली सभी कारों में ये सेफ्टी फीचर्स को अनिवार्य कर दिया जाएगा. जिससे कार ड्राइविंग अब पहले से कही ज्यादा सेफ हो जायेगा.
आइये जानते है वो कौन से सेफ्टी फीचर है जो नई कार में देखने को मिलेंगे-
एयरबेग-
अब अक्टूबर 2017 के बाद से जितनी भी कारें बाजार में आएँगी उन सभी एयर बेग अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पहले एयरबेग सिर्फ टॉप मॉडल्स में ही दिए जाते थे.
रिवर्स पार्किंग सेंसर-
अक्सर कार को रिवर्स लेने में दुर्घटना की आशंका रहती है लेकिन अब रिवर्स पार्किंग सेंसर आने की वजह से पीछे लेने में गाड़ी के सेंसर आपकी मदद करेंगे जिससे दुर्घटनाएं नहीं होंगी.
सीट बेल्ट अलर्ट-
इस फीचर की वजह से अब आने वाली कारों में फ्रंट सीट पर बैठने वालो के लिए अलर्ट सिस्टम लगा होगा. जो अगर आप सीट बेल्ट नहीं लगाए है तो आपको वार्निंग दी जाएगी.
स्पीड वार्निंग सिस्टम-
यह फीचर तब काम में आएगा जब आपको कार ज्यादा स्पीड में होगी, इसमें पहला अलार्म 80 kmph की स्पीड पर बजेगा उसके बाद 90 kmph पर जाने के बाद लगातार अलार्म बजता रहेगा.
मैन्युअल ओवरराइड-
कई बार सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम की वजह से दरवाजा खोलना मुश्किल हो जाता है तब यह फीचर कार के दरवाजे खोलने में आपकी मदद करेगा.
इन सभी सेफ्टी फीचर को आने वाले अक्टूबर से हर नई कार में अनिवार्य कर दिया जाएगा. जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
ये टिप्स अपनाएंगे तो जरूर बढ़ जायेगा आपकी गाड़ी का माइलेज!
ये है देश की 5 सबसे पुरानी iconic कारें जिनको आज भी लोग करते है पसंद!
ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत कार, देखे शानदार डिज़ाइन!