रेलवे के बल्लेबाज सागर मिश्र ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके बाद वो क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की कतार में खड़े हो गए हैं। जी हाँ, उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर यह बड़ा कारनामा कर दिया है. सागर ने टाइम्स शील्ड बी डिविजन के टूर्नामेंट में वेस्टर्न रेलवे की ओर से आरसीएफ के खिलाफ यह कारनामा किया और 6 गेंद पर ही 6 छक्के जड़ दिए.
आरसीएफ के स्पिनर तुषार कुमार उनकी कहर के शिकार बने और एक ही ओवर में छह गेंदों को सीधे बाउंड्री से बाहर जाते हुए देखते रहे। सागर ने 46 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली। मिश्रा ने अंतिम 11 गेंदों पर 9 आसमानी छक्के जड़े। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स और भारत के युवराज सिंह के अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में छक्के लगाने वाले खिलाडियों में भारत के रवि शास्त्री, गैरी सोबर्स, ऐलेक्स हेल्स हैं.
गैरी सोबर्स क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कमाल किया था। रवि शास्त्री ने लेफ्ट आर्म स्पिनर बड़ौदा के तिलकराज की 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाकर इसकी बराबरी की थी। सागर ने मैच के बाद कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि मैं भी कभी ऐसा कर पाऊंगा लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मैंने यह कारनामा कर दिखाया है.