मेरठ के दौराला में आज यानि शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई और वक्त रहते लोग ट्रेन से उतर गए। इस दौरान ट्रेन से उठती लपटों ने लोगों के होश उड़ा दिए। आप सभी को बता दें कि इस दौरान पैसेंजर ट्रेन के दो कोच और इंजन में आग लगने के बाद बाकी कोच को काटकर अलग किया गया। वहीं इस दौरान यात्रियों ने पूरी ट्रेन को आग की चपेट में आने से बचाने के लिए इसे धक्का देकर दूर किया। जी हाँ, अब यात्रियों की सूझ-बुझ के चर्चे सभी जगह हो रहे हैं।
एकता की ताकत: सहारनपुर-मेरठ पैसेंजर ट्रेन के दो कोच और इंजन में आग लगने के बाद बाकी बोगियों को अलग किया गया। यात्रियों ने पूरी ट्रेन को आग की चपेट में आने से बचाने के लिए इसे धक्का देकर दूर किया। #MeerutTrainFire#PowerOfUnity @Uppolice @RailMinIndia @mathurapolice pic।twitter।com/UDIJr2PI7n
— AIMA MEDIA (@AimaMediaLive99) March 5, 2022
जी दरअसल बीते शनिवार सुबह सहारनपुर से चलकर दिल्ली के लिए पैसेंजर ट्रेन दौराला रेलवे स्टेशन तक पहुंची इस ट्रेन के दौराला रेलवे स्टेशन से पहुंचने से पहले ही 2 कोच और इंजन में आग लग गई थी इसके बाद जैसे ही दौराला स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था यात्री सही सलामत ट्रेन से उतरे। हालाँकि इसी दौरान यात्रियों ने अपनी सूझबूझ से रेलवे के कर्मचारियों के साथ आग लगे कोचों से ट्रेन के अन्य डिब्बे को धक्का मार कर आगे कर ठिकाने पर पहुंचाया और इस तरह से ट्रेन के अन्य डिब्बे आग की चपेट में आने से बचे।
आप सभी जानते ही होंगे भारी-भरकम ट्रेन को खींचना या धक्का देकर चलाना अकल्पनीय सा लगता है, हालाँकि जब एक साथ मिलकर एक ही दिशा में सैकड़ों लोगों ने ताकत लगाई तो पूरी ट्रेन को लोगों ने ऐसे खींच लिया जैसे किसी कार या ऑटो को धक्का लगा रहे हों। इस समय सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देख हैरत में हैं।
video source: AIMA MEDIA
स्टेशन पर रुकते ही धू-धू कर जलने लगी यात्रियों से भरी ट्रेन, अफरा-तफरी में कई लोग घायल
VIDEO: कवच के चलते अब कभी नहीं होगी ट्रेनों की टक्कर, रुकेंगी अपने आप
भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, इन राज्यों के लिए चलाएगी 'होली स्पेशल ट्रेनें'