आप सभी ने यह तो सुना ही होगा कि 'सबका मालिक एक' है. जी हाँ इस नाम से अपने भक्तों के बीच प्रसिद्ध शिर्डी स्थित श्री साईं बाबा महा समाधि के 100 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं. आप सभी को बता दें कि साल 1918 में दशहरे के दिन दोपहर के समय श्री साईं बाबा ने आखिरी सांस ली थी और ऐसा कहा जाता है कि साईं बाबा ने अपने भक्तों से कहा था कि दशहरे का दिन उनके दुनिया से विदा होने के लिए सबसे अच्छा दिन है और इसका संकेत भी उन्होंने पहले ही दे दिया था. इसी के साथ आने वाले कल श्री साईं बाबा महा समाधि के 100 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे.
कहा जाता है 9 गुरुवार तक साईं बाबा का व्रत लगातार किया जाए, तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है इसी के साथ दशहरे के दिन खास तौर पर उनके मंत्रों का जाप करना भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है और उनके इन चमत्कारी मंत्रों का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. फिर वह नौकरी से जुडी हो या किसी अन्य चीज़ से. तो याद रहे कि आने वाले कल यानी दशहरे को यानी 19 अक्टूबर को आप इन मन्त्रों का जाप जरूर करें. आपको बता दें कि विजयादशमी यानी दशहरे के दिन विशेष तौर पर साईं के इन मंत्रों जाप करने से लाभ होता है.
आइए जानिए साईं के विशेष मंत्र -
1. ॐ साईं राम
2. ॐ साईं गुरुवाय नम:
3. सबका मालिक एक है4. ॐ साईं देवाय नम:
5. ॐ शिर्डी देवाय नम:
6. ॐ समाधिदेवाय नम:
7. ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:
8. ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा9. ॐ अजर अमराय नम:
10. ॐ मालिकाय नम:
11. जय-जय साईं राम
12. ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तनो साईं प्रचोदयात.
जेब में मोरपंख के साथ डाले एक रुपए का सिक्का, होगा ये कमाल
एक रुपए के इस टोटके से घर से हमेशा के लिए दूर चली जाएगी बीमारियां