अपने माता-पिता की वजह से इस सीरियल का हिस्सा बने हैं सैफ अली खान

अपने माता-पिता की वजह से इस सीरियल का हिस्सा बने हैं सैफ अली खान
Share:

इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल 'कहां तुम कहां हम' की कहानी को एक्टर सैफ अली खान लोगों के बीच तक पहुंचने का काम कर रहे हैं. ऐसे में इस शो में बहुत से ऐसे पल हैं जिनपर सैफ खुद यकीन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सैफ अली खान आसानी से इस सीरियल से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं और इस बात की जानकारी खुद सैफ अली खान ने दी है. जी हाँ, हाल ही में सैफ ने बताया कि ''सीरियल की कहानी कहीं ना कहीं उनके माता-पिता की कहानी की तरह ही है. जहां उनके पिता मंसूर अली खान एक क्रिकेटर थे, तो वहीं मां शर्मिला टैगोर एक शानदार एक्ट्रेस रही हैं. ऐसे में दोनों अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद एक दूसरे के साथ वक्त गुजराने का समय निकाल ही लेते थे. ऐसा ही कुछ इस सीरियल में भी दिखाने की कोशिश की गई है. यहीं वजह रही है जिसके चलते सैफ अली खान इस सीरियल को करने के लिए हां कही है.''

जी हाँ, वहीं इस सीरियल के बारे में बात करते हुए एक्टर सैफ अली खान ने बताया, 'बहुत कम उम्र में मैंने रिश्ते के बीच में आने वाले अलग-अलग मतभेदों का सम्मान करना सीख लिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे माता-पिता दोनों अलग-अलग प्रोफेशनल लाइफ को जीते थे. जहां मेरे पिता एक क्रिकेटर रहे हैं, तो वहीं मेरी मां एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को बैलेंस बनाए रखा और काम को कभी परेशानी के रूप में नहीं लिया. उन्होंने जीवन भर एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन किया और वास्तव में इसी चीज ने मुझे उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित किया.'

इसी के साथ सैफ अली खान ने 'कहां तुम कहां हम' की स्टोरी लाइन पर बात करते हुए कहा, 'शो की स्टोरीलाइन मेरे लिए बहुत ही भरोसेमंद है क्योंकि दीपिका और करण वास्तव में मेरे माता-पिता की तरह अलग-अलग करियर से जुड़े हुए हैं और यही वजह है जिसने मुझे शो के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया है.'

Video: भतीजे के जन्मदिन पर गरीब बच्चों को एकता ने कहा कुछ ऐसा, लोग कर रहे तारीफ़

कटरीना के लिए सिद्धू ने भेजा लेटर, कहा- 'आप मुझे फ्लाइंग किस...'

जब रियल शमशेर सिंह से मिले रील शमशेर सिंह, शेयर कर दी तस्वीर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -