नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने कश्मीर घाटी में हो रहे विवादों के लिए पाकिस्तान को नही बल्कि भारत को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता की उक्त विवादित टिप्पणी सामने आई है। कार्यक्रम के बाद भी सोज अपने इस स्टैंड पर कायम नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी शामिल हुए थे और उन्होंने कश्मीर घाटी में हुई हिंसा तथा अशांति के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। इस पर सैफुद्दीन सोज ने असहमति व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं राम जेठमलानी से पूरी तरह असहमत हूं। कश्मीर मे जो समस्या उत्पन्न हुई है उसका जिम्मेदार भारत है न कि पाकिस्तान।'
सैफुद्दीन सोज के बयान से इस इवेंट में हंगामे की भी खबरें मिली हैं। इसमें सोज, जेठमलानी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर, पीडीपी सांसद मुजफ्फर बेग, सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी और पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित समेत अन्य लोग भी शामिल हुए थे।
पाकिस्तानी मीडिया ने कहा, जाधव को फांसी दी तो देखने होंगे बुरे नतीजे