भारत की नम्बर वन बैडमिंटन स्टार 'साइना नेहवाल' ने 'पीवी सिंधु' को 54 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित कर सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. भारत की दोनों ही बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी फाइनल्स में आमने-सामने थी. सत्ताईस वर्षीय साइना ने रोमांचक फाइनल में ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप सिल्वर मेडल विजेता सिंधु पर फाइनल में 21-17 27-25 से जीत दर्ज की. दोनों जब फाइनल्स में आमने-सामने थी तो खेल का रोमांच अपने चरम पर था. पुरे स्टेडियम में साइना और सिंधु की ही गूंज थी. दोनों की रैली काफी रोमांचित थी.
जीत के बाद साइना ने कहा कि- "आज मैं जैसा खेली, उससे मैं हैरान हूं. मैंने कोर्ट पर अच्छी तरह मूव करते हुए सिंधू के मुश्किल शॉट को अच्छी तरह वापस भेजा" वहीं पुरुष वर्ग में एचएस प्रणय ने शीर्ष वरीय और दुनिया के दूसरे नंबर के किदाम्बी श्रीकांत को शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया. पिछले हफ्ते विश्व रैंकिंग में अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग हासिल करने वाले दूसरे वरीय एच एस प्रणय ने श्रीकांत को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 16-21, 21-7 से पराजित कर टूर्नामेंट के 82वें चरण का पुरुष एकल खिताब हासिल किया.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने जा रही मुंबई टीम
धोनी की आलोचना करने वालों को कोहली ने दिया करारा जवाब
हमारे लिए ये सीरीज हारना शर्मनाक रहा : केन विलियमसन