भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल फ्रेंच ओपन वल्र्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है, यह टूर्नामेंट गुरुवार को सायना नेहवाल और जापान की अकाने यामागुची के बीच था. सायना नेहवाल ने लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था, लेकिन जापान की अकाने यामागुची ने उन्हें तीन बार मात दी है.
उल्लेखनीय है कि फ्रेंच ओपन वल्र्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल जापान की अकाने यामागुची से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है. पहले गेम में यामागुची ने सायना पर 13-7 की बढ़त बनाई, जिसके बाद यामागुची ने 21-9 से गेम जीता. दूसरे मुकाबले में यामागुची ने सायना पर 7-3 की बढ़त बनाई, सायना नेहवाल ने 19-19 से बराबरी की, लेकिन यामागुची ने 20-19 से आगे निकलते हुए 21-20 की बढ़त से जीत अपने नाम कर ली .
बता दे कि सायना को जापान की अकाने यामागुची ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-23 से मात दी साथ ही भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन से चीन की चेन यूफेई को हराया.