एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 11000 से अधिक हो चुकी है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं इस बीमारी से लड़ने के लिए अब भी डॉक्टर इलाज़ खोज रहे है. वहीं इस बीमारी से खुद और लोगों को बचाने के लिए महिलाओं ने एक नई प्रक्रिया शुरू कर दी है.
वहीं अब कोरोना का असर धीरे- धीरे करके खेल जगत पर भी नज़र आने लगा है. जंहा साइना नेहवाल सहित भारतीय खिलाड़ियों ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में ताइवान टीम के साथ जुड़े एक ट्रेनिंग साझीदार के कोराना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर चिंता जाहिर की है.
No way ... really really shocked #coronavirus https://t.co/WypxAOudLi
Saina Nehwal March 20, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस खिलाड़ी ने बर्मिंघम में प्रतियोगिता के दौरान टीम बस होटल से आवाजाही भी की. टूर्नामेंट में साइना और पीवी सिंधु के अलावा कई खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था. साइना ने ट्वीट किया कि यह रिपोर्ट हैरान करने वाली है, वहीं अश्विनी पोनप्पा ने ट्वीट किया की ओह नहीं.
IPL 2020 के आयोजन को लेकर इस दिन होगी फ्रेंचाइजियों के साथ बोर्ड की बैठक
कोरोना के चलते एफआईएच प्रो लीग 17 मई तक स्थगित
BCCI पर भड़के गावस्कर, बोले- तो क्यों कराते हो मुश्ताक़ अली टूर्नामेंट