भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने रविवार को मलेशिया मास्टर्स ग्राप्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. फाइनल में साइना नेहवाल ने थाइलैंड की पोर्नपावी चोचुवांग को हराया. 2012 लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने फाइनल में कड़े मुकाबले में 18 वर्षीय थाइलैंड की खिलाडी पोर्नपावी चोचुवांग को 22-20, 22-20 से हराया.
फाइनल में हुआ यह कड़ा मुकाबला करीब 46 मिनट चला. बता दे कि चोंट से उबरने के बाद यह साइन की पहली खिताबी जीत है. यह उनके करियर का कुल 23वां खिताब है.
गौरतलब है कि घुटने की चोट कारण साइन ओलम्पिक में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. वह लगातार चोंट से जूझ रही थी, ऐसे में साइन को एक खिताब की तलाश थी. साइना और पोर्नपावी के बीच यह पहली भिड़ंत थी.