दून : कई दिन से अस्पताल से गायब संत गोपालदास की मां शकुंतला देवी और उनके भाई नितिन ने उत्तराखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने गोपालदास को गायब किया है। संत गोपालदास की मां और भाई ने आज से ही त्रिवेणी घाट पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी। इस दौरान उनके साथ स्वामी शिवानंद भी मौजूद रहे। उन्होंने सरकार से गोपालदास को तलाशने और स्वामी सानंद की सारी मांग मानने की मांग की।
साजिश के तहत किया गायब
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने गंगा की रक्षा समेत कई मांगों को लेकर अनशन कर रहे संत गोपालदास के रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि गहरी साजिश के तहत उन्हें गायब किया गया है। सरकार को यह खुलासा करना चाहिए कि दिल्ली एम्स से लाकर किसने दून अस्पताल में भर्ती कराया और फिर उन्हें कौन कहां ले गया।
वही सवाल उठाया गया कि यदि संत गोपालदास की तबीयत ज्यादा खराब थी तो उन्हें एम्स से डिस्चार्ज क्यों किया गया और फिर दून कैसे लाया गया। उन्होंने कहा कि किसी षड्यंत्र की आशंका है जिसका जल्द से जल्द पर्दाफाश होना चाहिए।
कर्मचारी नियमितीकरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची उत्तराखंड सरकार
इस मामले पर बद्रीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति व सरकार को मिला नोटिस
देशभर में प्रसिद्ध देहरादून का ये स्वाद, अब है ख़त्म होने की कगार पर