सायरा बानो ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, दिलीप कुमार संग शेयर की खास तस्वीर

सायरा बानो ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, दिलीप कुमार संग शेयर की खास तस्वीर
Share:

बॉलीवुड फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने आज इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है। जैसे जैसे प्रशंसकों को इसकी खबर होती जा रही है, वैसे वैसे ही उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम डेब्यू के लिए दिलीप कुमार (Dilip Kumar) संग बेहद विशेष फोटो चुनी है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दिलीप और सायरा साथ में बैठे हैं तथा मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। किन्तु क्या आप जानते हैं कि आज ही के दिन सायरा ने क्यों इंस्टाग्राम डेब्यू किया? इसका जवाब भी उन्होंने स्वयं दिया है।

बता दें कि 7 जुलाई को ही दिलीप कुमार ने 2021 में अपनी अंतिम सांस ली थी तथा दुनिया को अलविदा कहा था। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर दिलीप साहब के पसंदीदा उर्दू शेर में से एक लिखा, 'सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नज़र जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं।' वह आगे बोलती हैं, "मैं यह नोट 7 जुलाई को विशेष रूप से विश्व भर के  शुभचिंतकों और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार जताने के लिए लिख रही हूं, जिन्होंने आज तक मुझे और दिलीप साहब को बेशुमार प्यार से आबाद रखा है। मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए उनका प्यार और सम्मान।' अपने 'साहब' को याद करते हुए, जैसा कि वह उन्हें प्यार से बुलाती थी, सायरा बानो एक और उर्दू शेर लिखती हैं, 'उठ अपनी जुंबिश-ए-मिज़गां से ताज़ा कर दे हयात, के रुका रुका क़दम-ए-क़ायनात हैं साक़ी।' (मेरा प्रिय नींद में है इसलिए मेरी पूरी दुनिया अभी रुक सी गई है - मैं उससे आग्रह करती हूं कि वह जाग जाए जिससे उनके जागने की गति से दुनिया फिर से जीवंत हो उठे)। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

सायरा आगे लिखती हैं, 'आज भी मुझे लगता है कि वह मेरे साथ हैं तथा चाहे कुछ भी हो, हम अभी भी जीवन की राह पर एक साथ चल रहे हैं - हाथ में हाथ डाले - हमारे विचारों में एक, समय के आख़िर तक। वह अब तक के सबसे महान अभिनेता तथा एक महान इंसान रहे हैं, जो गरिमा के साथ विनम्रता की सच्ची तस्वीर हैं।' अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट के आखिर में सायरा बानो ने लिखा, 'इंस्टाग्राम' पर मैं उनके जीवन, उनके विचारों और दृष्टिकोण के साथ-साथ न सिर्फ 'फिल्म उद्योग' के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धताओं को साझा करना चाहती हूं, जिसके वे 'अल्टीमेट एक्टर' रहे हैं, बल्कि समाज एवं कल्याण के प्रति उनकी अन्य गतिविधियों को भी बड़े पैमाने पर दुनिया के सामने साझा करना चाहती हूं।' बता दें कि दिलीप कुमार ने सौदागर, मुगल-ए-आजम, देवदास, गंगा जमना एवं मधुमती जैसी भारतीय फिल्मों की सबसे प्रतिष्ठित फिल्में की हैं। वहीं फिल्मों में उनके योगदान के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

क्या एक्स के साथ कर सकते हैं S***? तमन्ना भाटिया ने बॉयफ्रेंड विजय से पूछा सवाल

केदारनाथ धाम में वीडियो बनाने वाले कपल के ऊपर हुई कार्यवाही तो भड़की रवीना टंडन, जानिए क्या कहा?

मुसलमानों के अधिकारों को लेकर बोली हुमा कुरैशी- 'सरकार को जवाब देना चाहिए'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -