नई दिल्ली -ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच वेतन को लेकर विवाद चल रहा था जो अब लगभग खत्म हो गया है. वेतन विवाद पर सीए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का संघठन में आपसी समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत अगले पांच साल तक सीए से जुड़े खिलाड़ियों को 30 फीसदी रेवेन्यू अर्थात 500 मिलियन डॉलर मिलेंगे.
इन रेवेन्यू प्रस्ताव पर खिलाड़ियों के वोट कराए जायेंगे जिसके पॉजिटव परिणाम आने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है. इस समझौते से बांग्लादेश दौरा ओर एशेज सिरीज जो ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जाएगी, का रास्ता भी साफ हो जाएगा. ये तय समय के अनुसार ही होगा.
गौरतलब है कि सीए को प्राप्त होने वाले रेवेन्यू में खिलाड़ियों का कोई हिस्सा नही था जिसको लेकर खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया.
IND vs SL live : पुजारा-रहाणे का शतक भारत मजबूत स्थिति में
नितिन गडकरी ने कहा, देश के 100 पूल ढह सकते है कभी भी, तुरंत दे ध्यान
BMW ने शानदार लुक के साथ भारत में लाॅन्च की अपनी 320d Edition Sport कार
राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कारों की हुई घोषणा ,जानिए किसे मिला खेल रत्न
राजीव गांधी खेल रत्न से चुकी मितली राज ,जानिए क्या है वजह