कोलकाता : IIM कोलकाता में वन ईयर रेजिडेंशियल प्रोग्राम के लिए हाल ही में आयोजित केम्पस प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स को आकर्षक वेतन पैकेज की पेशकश की है. बताया जा रहा है कि इस पाठ्यक्रम को लेकर अब तक जो सर्वाधिक वेतन की पेशकश हुई है वह पिछले साल के मुकाबले 24.8 फीसदी अधिक है. यह भी बता दे कि इस कोर्स के स्टूडेंट्स को अधिकतम 33.7 लाख सालाना वेतन का कहा गया है.
इसके साथ ही यह भी बता दे कि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फार एक्जक्यूटिव के 8 वे बैच के स्टूडेंट्स के लिए औसत वेतन 21.6 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 22.69 लाख सालाना देखा गया है. इस दौरान 50 छात्रों को बैच में 44 स्टूडेंट्स को 54 पेशकश की गई है. साथ ही जानकारी के अनुसार यह भी साफ़ कर दे कि एसेंचर, आमेजन, डेल, माइक्रोसाफ्ट, गूगल, फोर्ड मोटर्स (आईटी), स्नैपडील, एटोस कंसल्टिंग, डेलायट, ओराकल, सीईएससी, ओमनी एक्टिव और माइक्रोमैक्स के साथ ही करीब 55 कम्पनियों ने इस कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया और अच्छे सैलरी पैकेज की पेशकश भी की है.
नियुक्ति में एक तरफ IT और परामर्श तथा IT कम्पनियों को आगे देखा गया वहीँ ई-कॉमर्स कंपनियां भी पीछे नहीं रही. इसके अलावा केपीओ, बिजली, बीपीओ और रीयल एस्टेट सेक्टर में भी नियुक्तियों का सिलसिला जारी रहा.