बिग बॉस टेलीविज़न इंडस्ट्री का जाना माना शो है, इस शो को देखने के लिए हर कोई अपना कीमती वक़्त निकालते है, इस शो को कई सालों से सलमान खान होस्ट करते आ रहे है, बिग बॉस में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने भाग लिया तो कई कलाकारों ने इस शो में जीत का परचम लहराया, वहीं बिग बॉस-18 में इन दिनों खूब ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. वीकेंड के वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई और खरी-खोटी भी सुना दी है. शो में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के मध्य में लड़ाई देखने के लिए मिली. दोनों के मध्य में खूब जुबानी जंग हुई. वहीं विवियन डीसेना ने चाहत की बोतल तोड़ डाली थी और कोई सफाई देने से भी इंकार कर दिया था.
विवियन ने तोड़ी चाहत की बोतल: खबरों का कहना है कि शो में दिखाया गया कि चुम किचन एरिया में चली जाती है , जहां विवियन कुकिंग में बिजी थे और वो उनसे पूछती हैं कि उन्होंने आखिर चाहत की बोतल क्यों तोड़ डाली? तो इस पर विवियन कहते हैं- चुम इस समय ये सब मत करिए, नॉमिनेशन में तो आने तो उसे. तो चाहत आपना आपा खो बैठती हैं और बहुत गुस्से में आ जाती हैं. तो विवियन कहते हैं- तुम एक लाइन बोलोगी तो बदले में तुम्हें 10 लाइनों का भी सामना करना पड़ेगा.
इतना ही नहीं अविनाश इसमें बीच में आ जाते हैं और बोलने लग जाते है सभी बोल रहे हैं कि तुम ये बिना किसी वजह से बोल रही हो. जाहिल हो तुम. तो चाहत इस पर बोल देती है कि दिखा दी अपनी पर्सनैलिटी. फिर पीछे से विवियन चिल्लाते हैं और कहते हैं- इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है. फिर चाहत कहती हैं- यहां आपने अपनी औकात दिखा दी. फिर विवियन कहते हैं- औकात की बात मत कर, तेरी औकात दिख गई कल. खबरों का कहना है कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने अविनाश को लताड़ लगा दी थी. दरअसल, एक टास्क में वो चाहत को गंवार तक बोल देता है. तो सलमान खान बोलते हैं कि ये कैसी भाषा है. क्या बदतमीजी कर रहे हो. फिर अविनाश कहते हैं जो पढ़े लिखे नहीं होते हैं वो गंवार होते हैं. फिर सलमान उनसे कहते हैं- क्या आप पढ़े लिखे हैं? लेकिन आगे क्या होने वाला है ये तो वक़्त ही बताएगा की क्या होने वाला है, बिग बॉस में कई और नए मोड़ दिखाई देने वाले है, अच्छी बात तो ये है कौन इस शो में कब तक टिक पाएगा और कौन इस शो की ट्रॉफी को अपने साथ घर लेकर जाएगा.