बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान अभिनेत्री आशा पारेख की ऑटोबायोग्राफी को लॉन्च करने के लिए पहुंचे. वे इस इवेंट एक मुख्य अतिथि थे. आपको बता दे कि इस ऑटोबायोग्रोफो को खालिद मोहम्मद ने लिखा है, लेकिन सलमान ने आशा की किताब में फॉरवर्ड यानी की भूमिका लिखी है. सलमान ने यहाँ पर दिल खोलकर बाते की. उन्होंने कहा कि आशा जी हमारे परिवार के बेहद करीबी है.
वो मेरी माँ हेलन और पिता सलीम खान की काफी अच्छी दोस्त रही है. सलमान ने कहा हमारी जनरेशन को आशा जी और पुराने लोगो की दोस्ती से कुछ सीखना चाहिए. सलमान ने कहा मैं आशा आंटी को काफी लम्बे समय से जानता हूँ आशा आंटी, हेलन आंटी माइ मदर, वहीदा आंटी शम्मी आंटी, साधना आंटी, मेरे डैड, नंदा आंटी, इन सभी की दोस्ती काफी गहरी रही है.
लेकिन आज कल दोस्ती के मायने ही बदल गए है. आज कल की जनरेशन में दोस्तों में वह प्यार और अपनापन दिखाई नहीं देता है. हमारी आज की जनरेशन को हमारे इन पुराने लोगो से कुछ सीखना चाहिए. आखिर दोस्ती इसी का नाम तो है. आपको बता दे कि फ़िलहाल सलमान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिन्दा है कि शूटिंग कर रहे है.
सलमान ने कहा, फिल्म 'फू' में होंगे सैराट अभिनेता