सलमान खान काला हिरण मामले की सुनवाई के लिए एक बार फिल्म जोधपुर पहुंच गए हैं. 7 मई यानि कल इस केस की अगली सुनवाई है. अप्रैल में ही सलमान को इस केस में 5 साल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद सलमान दो दिन तक जेल में भी रहे थे और फिर 7 अप्रैल को उनकी जमानत हो गई थी.
सलमान खान 20 साल पुराने काला हिरण शिकार के मामले में दोषी पाए गए थे. सलमान के साथ शिकार के वक्त सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी थे लेकिन कोर्ट ने इन सबको बरी कर दिया था और सलमान को दोषी करार दिया था. 5 अप्रैल को सलमान को इस केस में 5 साल की सजा सुनाई थी. दो दिन जेल में रहने के बाद सलमान खान को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी. बता दें बिश्नोई समाज ने सलमान पर ये केस दर्ज करवाया था और इस केस में सलमान को जेल मिलने के बाद बिश्नोई समाज ने खूब विरोध भी किया था.
सूत्रों की माने तो सोमवार की सुनवाई के लिए सलमान रविवार करीब 1:30 बजे जोधपुर पहुंच चुके है. इस दौरान सलमान के उनके साथ दोस्त बाबा सिद्दीकी, बहन अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद है. अब देखना तो ये है कि कोर्ट की सोमवार की सुनवाई में क्या फैसला आता है.
दिशा पटानी का ये बोल्ड अंदाज़ सोशल मीडिया पर ढहा रहा है कहर
शादी से पहले ही एक अनजान व्यक्ति ने सोनम के स्तन को किया टच, फूट-फूटकर रो पड़ी
स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते नजर आई सलमान खान की गर्लफ्रेंड