फ़िलहाल इन दिनों बॉलिवुड में खूब बायॉपिक और हिस्टॉरिकल फिल्में चल रही हैं और हर बड़ा सितारा बायॉपिक के नाम पर तैयार खड़ा हुआ है, शायद वह जानता है कि असल जिंदगी की, जो कहानियां प्रचलित हैं, वह लोग बड़े परदे पर बड़े चाव के साथ पसंद करते हैं. अब इसी कड़ी में बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान भी का नाम भी जुड़ चुका है.
हाल ही में अभिनेता ने अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान सलमान से पुछा गया कि क्या आपके दिमाग में कोई ऐतिहासिक किरदार है, जिसकी बायॉपिक आप करना चाहें? जवाब में सलमान ने सोचते हुए कहा कि, 'अगर मुझे कभी कोई हिस्टॉरिकल किरदार करना पड़े या मुझे करना है तो मैं चंगेज़ खान का किरदार चुनूंगा. आपको बता दें कि चंगेज खान ने मुस्लिम साम्राज्य को लगभग नष्ट ही कर दिया था और वह एक मंगोल शासक था. जबकि वह बौद्ध धर्म का अनुशरण करता था. साथ ही आपको बता दें कि चंगेज अपनी संगठन शक्ति, बर्बरता तथा साम्राज्य विस्तार के लिए कुख्यात था. वहीं हमारे देश से चंगेज का काफी भावनात्मक लगाव था.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि' सलमान खान की फिल्म भारत में एक्ट्रेस कटरीना कैफ, नोरा फतेही, तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं और यह फिल्म 5 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.
Made In China : मौनी-राजकुमार ने खत्म की शूटिंग, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
विवेक की हरकत पर भड़के महानायक, दे डाली इतनी बड़ी नसीहत
एक बाइक पर नजर आएं अमिताभ-सलमान-अभिषेक, विवेक से बदला लेने की हुई तैयारी
IMW : अर्जुन की फिल्म में नहीं है कोई हीरोइन, लेकिन ऐसा क्यों ?