अक्सर पेट साफ़ न होने के कारण मुंह में छालो की समस्या हो जाती है. मुँह में छाले हो जाने पर बहुत सारी तकलीफो का सामना करना पड़ता है. छालो के कारण भूख तो लगती है पर कुछ खाया नहीं जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है तो आपको मुँह के छालो की समस्या से राहत दिला सकते है.
1-मुँह में छाले होने पर थोड़े से गुनगुने पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर कुल्ला करें. दिन में 2-3 बार हल्दी के पानी से कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते है.
2-छालो की समस्या को ठीक करने के लिए रोज रात को सोने से पहले छालो में देसी घी लगाए. ऐसा करने से छाले ठीक हो जाते है.
3-नमक के पानी से दिन में दो या तीन बार कुल्ला करने से भी मुँह के छाले ठीक हो जाते है.
4-दिन में दो से तीन बार छालों पर शहद लगाने से भी आराम मिलता है. शहद के इस्तेमाल से छाले बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं.
5-बर्फ के इस्तेमाल से भी छालो की समस्या में आराम पाया जा सकता है. आइस क्यूबस को छालो पर लगाने से आराम मिलता है.
एलोवेरा दिलाता है स्किन की खुजली से आराम