विश्वव्यापी मंच पर अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी राजदूत सैम ब्राउनबैक का कहना है कि चीन के पास दलाई लामा के उत्तराधिकारी को चुनने का अधिकार नहीं है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कहा, 'अंतररष्ट्रीय समुदाय को इस बारे में बहुत स्पष्ट और मजबूत होना चाहिए कि दलाई लामा के उत्तराधिकार का निर्धारण करने का अधिकार चीनी सरकार का नहीं है. इसका निर्धारण तिब्बती बौद्धों द्वारा किया जाना चाहिए.'
Sam Brownback, US Ambassador-at-Large for International Religious Freedom: The international community has to be very clear about&strong that the right to determine the succession for Dalai Lama doesn't belong to Chinese Govt. It should be determined by Tibetan Buddhists. pic.twitter.com/mxikbq6D4C
— ANI (@ANI) November 22, 2019
अपने बयान में अमेरिकी राजदूत का कहना है कि इस विषय को यूरोपीय सरकार द्वारा उठाया जाना चाहिए जो धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की परवाह करती है. उन्होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र को इस मुद्दे को उठाया जाना चाहिए. इसे अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों और दुनिया भर की सरकारों द्वारा उठाया जाना चाहिए. खासतौर से यूरोपीय सरकारों को जो धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की परवाह करती हैं उन्हें इसे उठाना चाहिए.
मनी लॉन्डरिंग मामला: CM कमलनाथ के भांजे रतुल पूरी की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
लंदन में नवाज शरीफ की गंभीर बीमारी का इलाज प्रांरभ, बेटे हुसैन नवाज ने जनता से की ये अपील
इमरान खान ने ट्रंप से फोन पर लंबी बातचीत की, कश्मीर और अफगानिस्तान मुद्दे बने चर्चा का विषय