लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान, जो 2019 में गांधी जयंती के मौके पर रोते हुए सुर्खियों में आए थे, अब बिजली चोरी के आरोपों में फंसे हैं। संभल जिले के हयातनगर क्षेत्र में स्थित उनके निजी दफ्तर पर बिजली विभाग की टीम ने 20 अक्टूबर को जांच की, जिसमें बिजली चोरी का मामला सामने आया। बिजली विभाग ने उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट एक्ट 2003 की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया है।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। पूरा देश आज बापू को उनके त्याग, बलिदान और सिद्धांतों के लिए याद और नमन कर रहा है। ऐसे वीडिओ भी वायरल हैं, जिन्हें देखकर दिल भर आता है। ???? pic.twitter.com/UbEjyVkpKC
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 2, 2021
जांच में यह पाया गया कि फिरोज खान के दफ्तर में 2012 से कोई बिजली मीटर नहीं लगा था और न ही बिजली का कोई कनेक्शन था। इस आधार पर विभाग ने उन पर 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया है, ताकि वे अपना पक्ष रख सकें। फिरोज खान ने इस मामले को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर जनरेटर है और उसी से बिजली का प्रबंध किया जाता है।
फिरोज खान 2019 में गांधी जयंती के दिन उस वक्त चर्चा में आए थे, जब वे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला चढ़ाते हुए रो पड़े थे। यह वीडियो वायरल हुआ था और इसके बाद हर साल गांधी जयंती पर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। फिरोज खान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं और कुछ समय के लिए डीपी यादव की पार्टी में शामिल होने के बाद फिर से समाजवादी पार्टी में लौट आए थे।
100 लड़ाकू विमान लेकर ईरान पर टूट पड़ा इजराइल, तेहरान में भीषण बमबारी
शार्ट सर्किट से भड़की भीषण आग, चार युवकों की जलकर दुखद मौत
'अवैध मस्जिदों के खिलाफ आवाज़ उठाई तो गृहयुद्ध..', किसे धमका रहे कांग्रेस नेता राशिद अल्वी?