एनसीपी नेता नवाब मलिक और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच जो विवाद इस समय चल रहा है उसमे दिन पर दिन चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब तक नवाब मलिक की तरफ से कई तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं। हालाँकि अब उन्ही आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने एक बड़ा बयान दिया है। हाल ही में समीर वानखेड़े ने बयान देते हुए कहा, 'हमें लंबे समय से ड्रग केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है। इसके पीछे ड्रग माफिया का हाथ है।'
इसी के साथ समीर वनखेड़े ने यह भी कहा कि, 'सलमान नाम के ड्रग पेडलर ने मेरी बहन से संपर्क किया था, लेकिन उसने उसे वापस भेज दिया था। इसके बाद एक बिचौलिए के जरिए हमें ड्रग केस में फंसाने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, फिलहाल वह जेल में हैं। व्हाट्सएप चैट शेयर कर मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सभी झूठे हैं।' इसी के साथ आगे समीर वानखेड़े ने यह भी कहा कि, 'हमें झूठे केस में फंसाने के लिए बिचौलिए ने इसी साल जनवरी में मुंबई पुलिस को हमारे खिलाफ झूठी शिकायत दी थी।'
अपने बयानों में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 'सलमान जैसे ड्रग पेडलर का इस्तेमाल कर हमारे परिवार को फंसाने की कोशिश की जा रही है। इन सब चीजों के पीछे ड्रग माफिया है।' आगे एनसीबी अधिकारी ने अपने बयान में कहा, 'एनसीपी नेता नवाब मलिक मेरे महंगे कपड़े और जूतों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्हें मेरे बारे में बहुत कम जानकारी है, पहले वे मेरे बारे में जानकारी करें।'
50 लाख की घड़ी-2 लाख के जूते पहनते हैं समीर वानखेड़े: नवाब मलिक
क्या आर्यन खान ड्रग मामले में दी गई थी रिश्वत ? मुख्य गवाह ने किए सनसनीखेज खुलासे
'देखते हैं क्या होता है', मलिक-वानखेड़े विवाद पर बोले CM उद्धव ठाकरे