मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ कथित आलोचनात्मक टिप्पणियाँ करने के आरोप में अरेस्ट किए गए सोशल मीडिया यूजर समित ठक्कर को 13 नवंबर तक के लिए एक बार पुनः पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। आरोप है कि समित ठक्कर ने आदित्य ठाकरे को ‘बेबी पेंगुइन’ कहा था जिस वजह से वो ठाकरे सरकार के राडार पर हैं।
उल्लेखनीय है कि दीवाली के कारण अदालत आगामी 13 से 15 नवंबर तक बंद है। इसका मतलब है कि समित को इस वर्ष की दिवाली जेल में बितानी होगी। साथ ही उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई अवकाश खत्म होने के बाद यानी 16 नवंबर को ही संभव है। बता दें कि यह फैसला इस हफ्ते सोमवार को ठक्कर की जमानत याचिका खारिज होने के बाद सामने आया है। गिरगाँव की एक स्थानीय अदालत ने उसे फिर से अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ठक्कर को अदालत से 2 नवंबर को जमानत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उसे वापस अरेस्ट किया था।
नागपुर पुलिस ने ट्विटर पर उनकी टिप्पणियों को लेकर नागपुर और मुंबई में कई FIR दर्ज होने के बाद ठक्कर को उन्हें 24 अक्टूबर को अरेस्ट किया था। इन टिप्पणियों में समित ठक्कर ने कथित तौर पर महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को ‘बेबी पेंगुइन’ भी कहा था।
जिसके नीचे लिखा था 'भगवा जलेगा', आज JNU स्थित स्वामी विवेकानंद की उसी मूर्ति का उद्घाटन करेंगे मोदी
क्या बंगाल में शुरू हुई बगावत ? कैबिनेट मीटिंग में अनुपस्थित रहे ममता सरकार के 4 मंत्री
नौकरीपेशा लोगों को दिवाली गिफ्ट दे सकती है सरकार, 12:30 बजे प्रेस वार्ता करेंगी निर्मला सीतारमण