सैमसंग का अगला स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 (Galaxy S10) होने वाला यही. अब तक इस फ़ोन से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में इसके कुछ जबरदस्त फीचर्स लीक हो गए हैं. बता दें कि गैलेक्सी एस10 अगले साल यानी 2019 में होगा, लेकिन इससे पहले ही इस हैंडसेट के कुछ खास फीचर्स से जुड़ी जानकारी लेक के माध्यम से सामने आई है.
पॉप्युलर लीकस्टर इवान ब्लास ने सैमसंग गैलेक्सी एस10 के कुछ फीचर्स को ट्वीट किया है. खास बात यह है कि इनमें से कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जिन्हें लेकर दावा है कि ये अन्य स्मार्टफोन्स में नहीं मिलेंगे. बता दें कि इवान ब्लास के मुताबिक, Galaxy S10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें वाइड-एंगल टेलिफोटो लेंस भी होगा. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के स्थान पर अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.
डिस्प्ले के बारे में बताया गया कि गैलेक्सी एस10 में एज-टू-एज और बिना बेजल वाला इन्फिनिटी डिस्प्ले शामिल है. साथ ही इसमें Infinity-O display होगा. इसे तीन अलग-अलग साइज 5.8 इंच, 6.1 इंच और 6.4 इंच में लॉन्च कीजे जाने की भी ख़बरें है. इस फ़ोन में One UI अपडेट जो कि ऐंड्रॉयड पाई पर चलेगा दिया जाएगा. खास बात यह है कि यह 2019 में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया जाएगा.
शुभी के साथ बारिश में निरहुआ ने लड़ाया इश्क, निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का नया पोस्टर रिलीज
अपना ली यह एक तरकीब तो आसानी से निकल जाएगी किसी भी नंबर की कॉल डिटेल
आज फ्लैश सेल में बिकेगा realme का सबसे धाकड़ स्मार्टफोन c1, 4450 रु तक की महाछूट
हरकतों से बाज नहीं आ रहा फेसबुक, मासूम बच्चियों को फंसा रहा अधेड़ों के जाल में...
भारत में आया Oppo F9 Pro का धाँसू वेरियंट, कीमत है मात्र इतनी