Samsung Galaxy A50s और Galaxy A70s स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स मिल रहे है. इन स्मार्टफोन पर कैशबैक दिया जा रहा है. ये कैशबैक रिटेल स्टोर्स में ऑफर किया जा रहा है. टेक रिपोर्ट के मुताबिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर Galaxy A50s और Galaxy A70s पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है. ये कैशबैक ऑफर Galaxy A70s और Galaxy A50s के सारे वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है. आपको बता दें ये कैशबैक ऐसे समय में दिया जा रहा है जब भारत में Galaxy A51 और Galaxy A71 स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग होने वाली है. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें सैमसंग ने हाल ही में Galaxy A50 और Galaxy A70 की कीमतें भी रिटेल स्टोर्स में घटाई थीं.
सैमसंग Galaxy A70s के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को ग्राहक 3,000 रुपये के इंस्टैंट कैशबैक के बाद 28,999 रुपये की जगह 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह Galaxy A70s के 8GB + 128GB वेरिएंट की बिक्री 30,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में होगी. यहां भी ग्राहक 3,000 रुपये के कैशबैक का लाभ ले पाएंगे. दूसरी तरफ सैमसंग Galaxy A50s के 6GB + 128GB वेरिएंट (वाइट कलर ऑप्शन) पर ग्राहकों को 2,000 रुपये के इंस्टैंट कैशबैक का लाभ मिलेगा. ऐसे में ग्राहक इसे 21,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहक Galaxy A50s के 4GB + 128GB वेरिएंट (वाइट कलर ऑप्शन) पर भी 2,000 रुपये के कैशबैक का फायदा उठा पाएंगे. वहीं ब्लैक और वायलेट कलर ऑप्शन को ग्राहक 1,000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक ये कैशबैक ऑफर केवल ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ही वैलिड होगा.
Samsung Galaxy A50s और Galaxy A70s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों में ही इनफिनिटी-U sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. A50s 6.4-इंच FHD+ स्क्रीन और A70s 6.7-इंच FHD+ स्क्रीन के साथ आता है. A50s में 6GB तक रैम के साथ Exynos 9611 प्रोसेसर मिलता है तो वहीं A70s में 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलता है. A50s की बैटरी 4,000mAh की है और A70s की बैटरी 4,500mAh की है.
ATM से पैसे निकालते वक्त रखे इन बातो का ख़ास ध्यान
एनिमेटेड स्टिकर्स उपयोग कर पाएंगे व्हाट्सप उपभोक्ता, बीटा वर्जन से मिला सकेंत
iPhone 12 को मिल सकता है ए14 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट, जानें संभावित फीचर्स और कीमत