20 नवंबर को ही सैमसंग ने भारत में अपना और दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन पेश किया है वहीं अब Samsung Galaxy A8s स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर ख़बरें तेज हो गई है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि Samsung ने इस साल डेवलपर्स कांफ्रेंस में इनफिनिटी डिस्प्ले को रिवील किया था.
अब तक की सबसे छप्पड़फाड़ छूट, 12 हजार रु कम में मिल रहा यह जबरदस्त फ़ोन...
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कंपनी अगले साल Galaxy A8s को लॉन्च करने जा रही है जिसमें Infinity-O डिस्प्ले पैनल शामिल है. वहीं इस डिस्प्ले का नॉच काफी हद तक वॉटर ड्रॉप नॉच की तरह ही होगा. साथ ही इस फ़ोन में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपको काफी आकर्षित कर सकते हैं.
Mobikwik का नया कारनामा, अब की डिजिटल बीमा की घोषणा
Samsung Galaxy A8s के अहम फीचर्स पर नजर डालें तो इस फ़ोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेंगी. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगनल क्वालकॉम 660 प्रोसेसर होगा. बता दें कि Samsung Galaxy A9 स्मार्टफोन को भी कंपनी ने हल ही में पेश किया है. यह दुनियाभर में बीते दिनों ही लॉन्च हो गया था, जबकि भारत में इसे 20 नवंबर को पेश किया गया. भारतीय यूजर्स इस स्मार्टफोन को 3 कलर वेरिएंट्स लेमनेड ब्लू, बबलगम पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं. यह ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है.
हिंदुस्तान में आया redmi note 6 pro, कल ही 1 हजार रु की छूट के साथ यहां उपलब्ध