सैमसंग कम्पनी ने अपना नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy A9 है. इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नही दी गई है. कम्पनी ने अपनी साइट पर इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन के फीचर Galaxy A3, Galaxy A5 और Galaxy A7 स्मार्टफोन के समान ही है. Galaxy A9 स्मार्टफोन प्रीमियम रेंज वाला स्मार्टफोन है.
इस स्मार्टफोन के फीचर कुछ इस तरह है इसमें 6 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, 1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 32GB इंटरनल मैमोरी, 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इसकी बैटरी 4000mah की है.
इस स्मार्टफोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से आप इसकी इंटरनल मैमोरी को 128GB तक बढ़ा भी सकते है. इस स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, GPS, NFC दिया गया है.