दुनिया का लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी A सीरीज में नया स्मार्टफोन Galaxy A90 5G लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy A90 5G को 899,800 Won यानी की करीब Rs 53310 में लॉन्च किया गया है. फोन कल से कोरिया में उपलब्ध होगा. हैंडसेट ब्लैक और वाइट कलर विकल्प में उपलब्ध होगा. इस फोन के भारत में लॉन्च को लेकर अभी डेट कन्फर्म नहीं है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Samsung Galaxy A90 5G का रिटेल बॉक्स हुआ लॉन्च, जानिए लीक स्पेसिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A90 5G में फुल एचडी प्लस इंफिनिटी U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया आया है. फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 7nm प्रोसेस के साथ एड्रेनो 640 GPU दिया गया है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस रिकग्निशन और 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 25W सुपर फास्ट चार्जिंग दी गई है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP रियर कैमरा, LED फ्लैश, 8MP 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है.
Nokia के इस स्टाइलिश स्मार्टफोन को मात्र 2999 रु में खरीदने का मौका
अगर बता करें सेल्फीज और वीडियो कॉलिंग की तो फोन में 32MP कैमरा मौजूद है. Samsung Galaxy A90 5G एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है. फोन में 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 6GB और 8GB रैम विकल्प दिया गया है. Galaxy A90 5G कंपनी की A सीरीज में ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो सैमसंग DeX सपोर्ट के साथ आता है. यह एक डॉकिंग सिस्टम है. इससे यूजर्स आसानी से डिवाइस को बड़े मॉनिटर या टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. यूजर्स फोन डिस्प्ले को मिरर करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट योर फोन ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Reliance Jio GigaFiber : अन्य सर्विस प्रोवाइडर से कितना है बेस्ट, जानिए
Vivo Z1X के संभावित फीचर है धमाकेदार, शानदार लुक के साथ इस दिन होगा पेश
OnePlus के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए Android 10 का नया वर्जन हुआ रोलआउट