भारत में इस साल मई माह में सैमसंग ने गैलेक्सी जे6 को लांच किया था. सैमसंग गैलेक्सी जे6 की कीमत में पहले भी कटौती हुई है और एक बार फिर से इस फोन की कीमत में कमी हुई है. सैमसंग गैलेक्सी जे6 के 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम दोनों वेरियंट में कटौती हुई है. अब आप 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 12,490 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,990 रुपये में अपना बना सकते हैं.
आने वाले 5 साल में भारत बेच देगा 100 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन
कटौती की जानकारी सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी देखी जा सकती है. बता दें सैमसंग गैलेक्सी जे6 के दोनों वेरियंट को मई में भारत में क्रमशः 13,990 और 16,990 रुपये में पेश किया गया था. जहां कई बार इसके दाम में कटौती की गई है. इसमें 5.6 इंच की सुपर एमोलेड एचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है. वहीं फोन में सैमसंग का Exynos 7 सीरीज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
भारत में नए अवतार में पेश हुआ honor का यह फ़ोन, जानिए कब खरीद सकेंगे आप ?
बता दें कि यह फोन 3GB रैम + 32GB और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा. इसकी स्टोरेज को आप 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा फोन में 3000mAh की बैटरी, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm का हेडफोन जैक फीचर भी आपको मिलेंगे. आपको इस बात से अवगत करा दें कि इससे पहले भी सैमसंग के सैमसंग गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे4 की कीमत में कटौती हुई है.
यह भी पढ़ें...
पहले मजा, फिर सजा, अब एक साथ आपसे अरबों रु वसूल लेंगी JIO
जानलेवा साबित हुआ WHATSAPP, अगर आप भी करते है ऐसा तो अगला नंबर आपका तो नहीं ?
18 साल की हुई BSNL , जश्न के मौके पर 18 रु में दे रही है इतना कुछ