दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung आज अपना एक नया स्मार्टफोन Galaxy Note 10 Lite भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फोन को भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा गया है कि इस फोन को 21 जनवरी 2020 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि इस फोन के साथ दमदार S Pen भी दिया जाएगा.
आपकी जानकरी के लिए हमआपको बता दें कि इस ट्वीट पर क्लिक करने के बाद आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung India पर पहुंच जाएंगे. इसमें आपको अपना ईमेल, मोबाइल नंबर और पिन कोड एंटर करना होगा. इससे Note 10 Lite को लॉन्च करने के समय आपको नोटिफाई कर दिया जाएगा. इससे ज्यादा ट्वीट से और कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
Get ready to experience the Power of S Pen. #GalaxyNote10Lite is launching on 21st Jan 2020. Get notified: https://t.co/pQ28Nrsbb3 pic.twitter.com/ZGsvyoXU1X
Samsung India January 19, 2020
Samsung Galaxy Note 10 Lite की संभावित कीमत: कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy Note 10 Lite की कीमत करीब 40,000 रुपये हो सकती है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा. Samsung Galaxy Note 10 Lite के संभावित फीचर्स: इसमें 6.7 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन भी दिया जा सकता है. यह फोन एक्सीनोस 8895 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम दी जाने की उम्मीद है. इसमे 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. यह सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी.
फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया होगा. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस जिसका अपर्चर f/1.7 होगा. तीसरा 12 मेगापिक्सल का जिसका अपर्चर f/2.4 होगा. इसके अलावा फोन में S-Pen भी उपलब्ध कराया गया है. इससे पहले IANS की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि Galaxy Note 10 Lite को S Pen के साथ पेश किया जा सकता है. इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की खबर दी गई थी. इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है. साथ ही ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा ब्लैक रंग में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
क्या सचमुच शानदार है redmi का ये मोबाइल जानिए खासियत
इन 10 शहरों में Airtel की 3G सेवा हुई बंद, फीचर फोन करते रहेंगे काम
यूनिटेक बायर्स केस: यूनिटेक को टेक ओवर करेगी केंद्र सरकार, नियुक्त किए जाएंगे नए CMD