अपना अगला फ्लैगशिप डिवाइस सैमसंग 7 अगस्त को Samsung Galaxy Note 10 के रूप में लॉन्च करने वाला है. फोन के लॉन्च को अब केवल एक हफ्ता ही बचा है, लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक होने अब भी जारी हैं. फोन को लेकर आई ताजा लीक में फोन के वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट कैपेबिलिटी के बारे में बताया गया है.टिप्सटर ईशान अग्रवाल के एक ट्वीटके मुताबिक गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन IP69 रेटिंग्स के साथ आएंगे. बता दें कि किसी भी आईपी रेटिंग का पहला पहला अंक फोन को डस्ट से बचाने की क्षमता को बताता है, जबकि दूसरा अंक फोन के पानी से सुरक्षित होने को दर्शाता है. एन्क्लोजर कंपनी के मुताबिक फोन में दिए गए IP69 का अंक 6 अब तक दिए गए किसी भी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है. इसका मतलब यह हुआ कि गैलेक्सी नोट 10 पूरी तरह से डस्ट प्रूफ है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Reliance Jio GigaFiber का एक्टिवेशन का मेल है फिशिंग स्कैम, जानिए कैसे बचे
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फोन को डस्ट प्रूफ बनाने के लिए वैक्युम सील का इस्तेमाल किया गया है और इसे लगातार एयरफ्लो देकर भी टेस्ट किया गया है. अंक 9 का मतलब है कि फोन हाइ-प्रेशर, टेंपरेचर वाले डेट स्प्रे के साथ ही पानी में भीगने और स्टीम-क्लीनिंग प्रोसेस को भी आराम से झेल लेगा. अगर लीक हुई ये जानकारी को सही माना जाए तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा दो IP69 रेटिंग के साथ आएगा.ईशान अग्रवाल ने अपने ट्वीट में यह भी बता कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के डिवाइस सुपरफास्ट वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग के साथ आएंगे. फोन के कैमरे की जहां तक बात है तो सैमसंग गैलेकेसी नोट 10 में अपर्चर f/1.5 के साथ 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकता है.
Google CEO बनने का सपना इस वेबसाइट ने किया पूरा, क्या आप भी कर चुके है अप्लाई
इस फोन के संबध में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि गैलेक्सी नोट 10 12जीबी रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 128जीबी और 256जीबी में आएगा. अफवाह यह भी है कि कंपनी इस फोन के तीन वेरियंट गैलेक्सी नोट 10 स्टैंडर्ड, गैलेक्सी नोट 10, गैल्क्सी नोट 10+ और गैलेक्सी नोट 10 5G को लॉन्च कर सकती है.हाल ही में आई एक और लीक में कहा गया था कि गैलेक्सी नोट 10 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं इसके '+' वेरियंट की स्क्रीन 6.8 इंच की होगी. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि फोन के नॉर्मल वेरियंट में 3,500mAh की बैटरी और '+' वेरियंट में 4,300 mAh की बैटरी उपलब्ध कराई जाएंगी.
Whatsapp पर आ रहा 1000GB डाटा ऑफर का मैसेज, जानिए क्या है सच
Realme X स्मार्टफोन की कीमत है 17,000 रु, इस सेल में खरीद सकते है 1,499 रु में
फ्लिपकार्ट की सेल में इस आकर्षक स्मार्टफोन को मात्र 99 रु की कीमत पर खरीदने का अवस