भारत मे स्मार्टफोन मे अग्रणी कंपनी Samsung अपने Galaxy S10 5G को कल करने जा रही है, बीत दिनो इस स्मार्टफोन को फरवरी महीने में आयोजित हुए MWC2019 में मीडिया के सामने लाया गया था. इससे पहले कंपनी ने इस प्रकार का कोई 5G स्मार्टफोन पेश नही किया है. प्रारंभ मे इस स्मार्टफोन को 5 अप्रैल से कोरिया में खरीदा जा सकता है, अन्य देशों मे फोन उपलब्ध कराने के लिए Samsung टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ लगातार संपर्क मे है. 5G नेटवर्क के लिए इस साल कई कंपनियो मे अपने स्मार्टफोन बाजार मे उतारे है. जो ग्राहको को बहुत पंसद भी आ रहे है.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन का निर्माण कुछ इस प्रकार किया है कि यूजर सुपरफास्ट 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन्स की दुनिया में कदम रख सके. अगर हम इस नयी तकनीक की तुलाना 4G स्मार्टफोन से करे तो यूजर को 20 गुना ज्यादा स्पीड से इंटरनेट का लाभ प्राप्त होगा. फास्ट इंटरनेट का फायदा उठाकर आप लोकप्रिय टीवी शो को मिनटों में डाउनलोड कर सकेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार Galaxy S10 5G में 6.7 इंच का डायनॉमिक AMOLED एज-टू-एज डिस्प्ले लगाया गया है. इस का इस्तेमाल करके आप एचडी क्वालिटी के ऑनलाइन और ऑफलाइन वीडियो एवं कंटेंट मजा प्राप्त कर सकते हैं. अगर बात करे कैमरे की क्षमता कि तो फोन मे कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. इस फोन के बैक में 4 रियर कैमरा और फ्रंट में दो सेल्फी कैमरे उपलब्ध कराये गये है. Exynos 9820 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ यह फोन काफी एडवांस हो जाता है,फोन मे 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन मे 4,500 एमएएच की बैटरी इसकी पावर को बहुत बढ़ा देती है. कंपनी फोन को तीन कलर मे पेश किया है वही इसमे सुपरफास्ट चार्जिग सिस्टम दिया है.
कुछ ऐसे खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है 2019 iPho
Oppo Reno से जुड़ी जरूरी जानकारी लीक, खासियतें आई सामने
Gmail ने पूरे किए अपने 15 साल, जानिए कुछ धाकड़ फीचर्स के बारे में...