भारत की दिग्गज Samsung कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S10 और Galaxy Note 10 के अफोर्डेबल मॉडल को भारत समेत ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इन दोनों प्रीमियम सीरीज के अफोर्डेबल मॉडल को लॉन्च करने के साथ ही इसके बेस मॉडल्स की कीमत में भी भारी कटौती की है. पिछले साल लॉन्च हुए इन दोनों प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज के लिए कंपनी ने स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है. यह ऑफर आज से लेकर 31 जनवरी 2020 तक जारी रहेंगे. इसमें इन स्मार्टफोन की खरीद पर Rs 20,000 तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स इन स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी खरीद पाएंगे.
यूजर्स Samsung Galaxy S10 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 54,900 की कीमत में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट पर Rs 12,000 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर Rs 20,000 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. Samsung Galaxy S10e पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इसपर Rs 8,000 का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. वहीं, Samsung Galaxy S10+ के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 73,900 की कीमत में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट पर Rs 12,000 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी Rs 12,000 का डिस्काउंट ऑफरदिया जा रहा है.
Samsung Galaxy S10 के नए वेरिएंट Galaxy S10 Lite को जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है. फोन के अन्य दो रियर कैमरों की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिकसल के दो और कैमरे दिए गए हैं. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है. फोन में सेंट्रली अलाइंड पंच-होल सेट-अप दिया गया है. फोन 4,500 एमएएच की दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है. इसे इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन से कम कीमत में सेल के लिए उपलब्ध किया है.
इस वर्ष भारत में लॉन्च होने वाले यह स्मार्टफ़ोन्स, जाने क्या होगी इनकी कीमत
Oppo, Vivo और Xiaomi की सांझेदारी से उपभोक्ता को होंगे यह फायदे