हाल में सैमसंग के गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन को लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. जिसमे पता चला है कि गैलेक्सी एस8 ब्लूटूथ 5.0 के साथ आ सकता है. अगर ब्लूटूथ 5.0 इस स्मार्टफोन में दिया जाता है तो यह ऐसा पहला हैंडसेट होगा जिसमे ब्लूटूथ 5.0 लाया जायेगा.
आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन को लेकर पहले भी जानकारी सामने आ चुकी है. जिसमे इसके फीचर्स को लेकर खुलासा किया जा चूका है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस स्मार्टफोन को फरवरी 2017 में लांच किया जा सकता है.
पहले लीक हुई खबरों की माने तो इस नए सैमसंग गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच 4K सुपर अमोल्ड डिसप्ले जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 806ppi हो सकती है. कैमरे की बात करे तो इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि सैमसंग इस फोन में नए उसका सिग्नेचर होम बटन नहीं होगा.
उम्मीद है कि कंपनी फिंगरप्रिंट सेंसिंग ग्लास का इस्तेमाल करेगी. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और Exynos 8895 / स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है. वही इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी नही दिया जायेगा.