7,300mah की महाबैटरी के साथ सैमसंग ने भारत में पेश किया galaxy tab s4

7,300mah की महाबैटरी के साथ सैमसंग ने भारत में पेश किया galaxy tab s4
Share:

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने बाजार में अपना एक नया टैबलेट पेश किया है. इसका नाम SAMSUNG GALAXY TAB S4 बताया जा रहा है. बता दें कि इसे कंपनी ने बहरत में पेश किया है और यह मोबाईल और लैपटॉप का काम करेगा. कंपनी की ओर से इसे 'सैमसंग डेएक्स' फीचर से लैस किया गया है ​जिसके चलते इसे टैबलेट के साथ ही लैपटॉप की तहर भी इसे आप यूज़ कर सकते हैं. टैब के साथ कीबोर्ड को अटैच किया जा सकता है. डेएक्स फीचर के चलते​ विंडो लैपटॉप की तरह इसमें भी एक साथ कई ऐप विंडोज़ आप खोल पाएंगे. 

samsung galaxy tab s4 के फीचर्स...

1.सैमसंग द्वारा इस नए डिवाईस को 2560 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 10.5-इंच की डब्ल्यूक्यूएक्सजीए सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है. 
2.यह डिवाईस एंडरॉयड ओरियो आधारित है जो 2.35गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करता है. 
3.टैब एस4 को 4जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी और 256जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
4. बता दने कि इसके दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को आप 400जीबी तक बढ़ा सकते है.
5.टैब एस4 के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. 
6.फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली इसमें 7,300एमएएएच की बैटरी मौजूद है. 

 

यह भी पढ़ें...

 

Panasonic ने यूजर्स को दिया तोहफा, 'एलुगा' सीरीज में धमाकेदार स्मार्टफोन की दस्तक

इंतजार खत्म, भारत में इस दिन आ रहा है शाओमी का धाँसू स्मार्टफोन

आज दस्तक देगा Lenovo S5 Pro, जानिए क्या होगा ख़ास ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -