नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी samsung ने अपने दमदार स्मार्टफोन Galaxy Note 8 की कीमतों में 10000 रु की कमी की है. आप अगर इस फ़ोन को खरीदना चाहते है, तो आप इसके लिए अमेजन प्राइम डे सेल का सहारा ले सकते है. इतना ही नहीं Galaxy Note 8 को यूजर्स फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज के दौरान गूगल पिक्सल 2 के माध्यम से भी खरीद सकते हैं. बता दे कि अमेजन प्राइम डे सेल 3 दिनों में शुरू होगी.
अमेजन की सेल पर इस स्मार्टफोन पर 10,000 रूपए तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी. जहां आप इस फ़ोन को 45,900 रुपये की कीमत के साथ अपना बना पाएंगे. अभी इस फोन की कीमत 55,900 रुपये है. बता दे कि यह ऑफर केवल अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.
Galaxy Note 8 के आकार की बात की जाए तो वह 6.3 इंच है. इसकी डिस्प्ले QHD+ है. जिसका रिजोल्यूशन 2960 x 1440 है. इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा हैं. जबकि इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 3300 एमएएच है.
शाओमी ने MIUI 10 ग्लोबल बीटा डाउनग्रेड करने से मना किया
facebook और whatsapp की तरह Instagram भी शुरू कर रहा है यह खास सेवा